रूण फखरुद्दीन खोखर
आकस्मिक निरीक्षण में भी सेवाएं संतुष्टि पूर्व पाई गई
रूण-जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मिड डे मील की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इसी कड़ी में गांव रूण और इंदौकली कि 2 स्कूलों में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा ने अपनी टीम के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदोकली और मदरसा मुस्तफा ए रजा रूण का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान इंदोकली में प्रधानाध्यापक शिव भगवान खंडेलवाल और रूण के मुस्तफा ए रजा मदरसा के प्रधानाध्यापक कादर लोहार से एमडीएम ,भोजन खाधन और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए भोजनशाला, पोषाहार रजिस्टर और स्टॉक जांचा गया। गौरतलब है कि 12और 13 अप्रैल को नागौर जिले में कुल 424 स्कूलों का निरीक्षण होना है।
सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा ने बताया कि आज गुरुवार को बूनरावता स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को रूण और इंदोकली दोनों स्कूलों में सेवाएं संतुष्टिपूर्वक पाई गई। इस मौके पर निरीक्षक सहायक अभियंता मीणा के अलावा कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़, फखरुद्दीन खोखर, सुरेंद्र उपाध्याय भी साथ थे।