पीएमश्री योजना में संखवास की बालिका विधालय का चयन: बजट मिलेगा तो आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण. नागौर जिले के मुंडवा ब्लॉक के संखवास गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का चयन भारत सरकार की पीएमश्री योजना के अंतर्गत हुआ है। गौरतलब है की प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम- एसएचआरआई) केंद्र सरकार की योजना है। इसमें देश के हर ब्लाक से दो विद्यालयों का चयन कर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में योजना को पांच सालों के लिए (2022-2027) लागू किया गया है। ग्रामीण प्रदीप कुमार गौड़, मोहम्मद फारुख गोरी, मजीद अली गोरी और मोहम्मद इकबाल ने बताया की संखवास ग्राम की बालिका स्कूल का इस योजना में चयन होना गौरव की बात है। मूंडवा ब्लॉक की संखवास सहित मूंडवा शहर में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या तीन का चयन इस योजना में हुआ है।
*पीएम श्री योजना में शामिल होने पर ग्रामीणों ने जताई ख़ुशी*
गौरतलब है कि पीएमश्री योजना में चयन के लिए आवेदन मांगे गए थे। साथ ही सभी आवेदन ऑनलाइन भरवाए गए थे। पीएमश्री योजना में चयन के लिए कई नियम लागू किए थे। मुंडवा ब्लॉक की दो स्कुलो लागु किए नियमो पूरे किए जिसकें कारण इन विधालयो का चयन इस योजना में हुआ। जिसकें कारण शिक्षक. विधार्थी सहित ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया।


*क्या है पीएमश्री योजना*
आपको बता दें कि पीएमश्री स्कूल का उद्देश्य केंद्र सरकार, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, केवीएस, औैर एनवीएस सहित स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14,500 से अधिक पीएमश्री स्कूलों के रूप में विकसित करना है। यह स्कूल पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं युक्त स्मार्ट होंगे। जहां स्मार्ट क्लास, विज्ञान लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर, कौशल शिक्षा, खेल कूद सहित सभी सुविधाएं होंगी। इन स्कूलों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विशेष बजट आंवटित किया जाएगा।
*भामाशाहों से जुटाया आर्थिक सहयोग*
प्रधानाध्यापिका संगीता गौड़ अलवर सें यहां स्थानंतरित होकर आई। उन्होने सबसे पहले ग्रामीणों की बार बार मीटिंग कर उनका विश्वास बढाया। प्रधानाध्यापिका ने शिक्षा विभाग में लगातार पत्राचार किया। साथ ही गौड़ ने विद्यालय विकास के लिए स्थानीय भामाशाहों को प्रेरित करते हुए विद्यालय के लिए लाखो रुपये का आर्थिक सहयोग भी जुटा लिया। इनमें जलाशय, कक्षा कक्ष, कंप्यूटर, और फर्नीचर सहित अनेक सुविधाएं जुटा ली। जिसके चलते विद्यालय की तस्वीर ही बदल गई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer