नि:शुल्क बैटरी संचालित ट्राई-साइकिल पात्रता शिविर का आयोजन
सांसद ने मोबाइल द्वारा दिव्यांगों से की वार्ता
राजसमंद सांसद दीया कुमारी और एलिम्को द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत आज नि:शुल्क बैटरी संचालित ट्राई- साइकिल दिये जाने हेतु ‘पात्रता जांच शिविर’ के दूसरे दिन राजसमंद में दिव्यांगजनों की आवश्यकता को देखते हुए
एलिम्को भारत सरकार के संगठन के माध्यम से जिले की चारों विधानसभाओं नाथद्वारा, कुंभलगढ़, भीम व राजसमंद के दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 350 आवेदन प्राप्त हुए।
सांसद दीया ने दूरभाष से की दिव्यांगो से वार्ता –
पात्रता शिविर में आए कई दिव्यांगजनों से सांसद दीया कुमारी ने दूरभाष (मोबाइल) से वार्ता कर हर संभव सहायता पहुंचाने हेतु आश्वस्त किया। सांसद ने कहा की दिव्यांगजन की सेवा करना मेरा धर्म है। इन्हे सहानुभूति की नहीं, संबल और सहायता की जरूरत है ताकि ठीक से जीवन यापन कर सके।
शिविर में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं की पहचान करते हुए उन्हें उपयोगी उपकरणों के देने की पात्रता का निर्धारण किया गया।
इस दौरान शिविर में सभी पदाधिकारी गण, अधिकारी और भारी संख्या में दिव्यांगजन ने शिविर का लाभ उठाया।