ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी का स्नेह मिलन व रोज़ा इफ़्तार सम्पन्न, सांप्रदायिक सौहार्द मीरा नगरी की पहचान : भाटी

मेड़ता सिटी रक्तदान, पर्यावरण, कौमी एकता व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी स्नेहं मिलन व रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन समारोहपूर्वक बुधवार शाम को इंदिरा गांधी चौपाटी दूदा सागर, रेणी गेट मेड़ता में सम्पन्न हुवा ।

स्नेह मिलन रोज़ा इफ्तार के इस कार्येक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे तसनीम खान, उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सैन, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक, उपाध्यक्ष सलीम मोयल, अभिनव पार्टी के संयोजक डॉ अशोक चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा, किशनदास जी महाराज की छत्री के महंत हरिनारायण जी, नायब शहर काजी सदाक़त उस्मानी, थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया, पूर्व चैयरमेन रुस्तम प्रिंस, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार अग्रवाल, सीएलजी संयोजक राजीव पुरोहित, पीसीसी सदस्य लालाराम नायक सहित अनेक प्रशानिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ।

आये हुवे अतिथियों ने सोसायटी द्वारा आयोजित आयोजन की सराहना करते हुवे कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव इस मीरा नगरी मेड़ता की वर्षों से पहचान है यहाँ के लोग हर धर्म के त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं और एक दूसरे को मुबारक़बाद देते है ! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव तसनीम खान ने कहा कि समाज मे व्याप्त बुराइयों जैसे बाल विवाह, नशा मुक्ति देहज प्रथा आदि को खत्म करने के लिए भी सोसायटी को आगे आना चाहिए । महंत हरिनारायण जी ने आशीर्वचन के रूप में मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहने के साथ प्रेम एकता का संदेश दिया ।

नायब शहर काजी सदाक़त उस्मानी ने देश मे अमन चैन सुख सम्रद्धि भाईचारे के साथ प्यार मोहब्बत से रहने की व मुल्क की तरक्की के लिए दुवाएं की । मंच का संचालन करते हुवे सोसायटी संयोजक शौकत अली भाटी ने संस्था द्वारा आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया ।आये हुवे सभी मेहमानों का सोसायटी की ओर से दस्तारबंदी करके स्वागत किया गया ।

स्नेह मिलन के इस भव्य आयोजन में पार्षद रामसुख मुन्सी, महेंद्र चौहान, सुमित्रा सिखवाल, नरेश गोलिया, ओमप्रकाश गहलोत, मोहम्मद अली गौरी, अकरम जोया, ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी के संयोजक शौकत अली भाटी, महासचिव अमजद खान, कैलास गोड, अमित टाक, कोषाध्यक्ष अहमद घोसी, सचिव इंसाफ भाटी, उपाध्यक्ष हाजी रज्जाक रंगरेज आदि, वरिष्ठ सदस्य आबिद अली चूडिगर, पांचाराम डिया, विकास अजमेरा, नियाज़ खान, नयम मोहम्मद छिम्पा, इमरान पठान, मोहम्मद आसिफ, जीशान कुरैशी, शकील खान देशवाली, कमल गोयल, मोहनलाल माली, निजामुद्दीन घोसी, रमजान खान प्रधान, ठेकेदार रियाज खान, पूर्व पार्षद नसीर घोसी, हाजी अब्दुल जब्बार कुरेशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष आसिफ काजी, फोटोग्राफर अकरम डांगावास, आयरन यार्ड जिम के कोच ओमप्रकाश टाक, पूर्व पार्षद दशरथ सारस्वत, प्रोपर्टी डीलर सुलेमान खान डांगावास, हेतराम विश्नोई, गुमानाराम रायका, गुलशेर खान, मास्टर जवरी खान सांखला, ठेकेदार राजूराम भाटी, उम्मेद सिंह, डीडी चारण, सीपी पुजारी, मोहन मेहरिया, अब्दुल रसीद, रेण उपसरपंच मोहन सिंह, रेण शाखा के अध्यक्ष मोनू खत्री संरक्षक मलिक अजमेरी, कोषाध्यक्ष सलीम लौहार मेड़ता रोड़ शाखा के अध्यक्ष अब्दुल काशिम संजू, प्रवक्ता अहमद अली मास्टर, सचिव मोइनुद्दीन कुरैशीआदि मौजूद थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer