भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डी डी कुमावत की ओर से की गई जबरदस्त आतिशबाजी और बाटी आइसक्रीम
फुलेरा ( दामोदर कुमावत) भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बस स्टैंड स्थित डॉक्टर अंबेडकर सर्किल पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीन दयाल कुमावत डीडी ने डॉअंबेडकर की मूर्ति पर माला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक माताओं बहनों सहित युवाओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय नरसिंह लाल नारनोलिया की धर्मपत्नी श्रीमती मालतीनारोलिया, खंडेल निर्माण संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा,पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजौरा, प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, संजय वार्ष्णेय पूर्व पार्षद राजेंद्र कुमार वर्मा, विजय पापटवान , सुरेश सांखला, एड महेंद्र कुमावत ,नौनिहाल सिंह, सुरेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत डीडी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला व पुष्प अर्पण करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने से पूर्व स्वर्गीय नरसिंह जी नारोलिया की धर्मपत्नी श्रीमती मालती नारोलिया को माता के रूप में संबोधित करते हुए आशीर्वाद लेकर, पूर् में भाजपा के स्तंभ रहे स्व राजेंद्र वार्ष्णेय,
देवकीनंदन कयाल, रामचंद्र भाया व सौभाग्य मल जैन को याद करते हुए कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में जो मौका दिया गया है उसके लिए आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर दीनदयाल कुमावत डीडी की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई जिससे संपूर्ण वातावरण गुंजायमान के साथ क्षेत्र रोशनी दार भी हो गया साथ ही उपस्थित जनसमूह को आइसक्रीम भी वितरण की गई, इस मौके पर श्रीमती मालती नारनौलिया ने उपस्थित जनसमूह को आशीर्वचन कहे,
जबकि निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा पूर्व पार्षद राजेंद्र वर्मा सहीत वक्ताओं ने भी बाबा अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कस्बे व आसपास के सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।