रूण फखरुद्दीन खोखर
किसानों ने विभाग का जताया आभार
रूण-मूंडवा खंड के गांव रूण स्थित भटनोखा रोड जीएसएस का जला हुआ ट्रांसफार्मर शुक्रवार देर शाम को बदली कर दिया गया है। विभिन्न समाचार पत्रों में ट्रांसफार्मर जलने की खबर प्रकाशित होने पर विभाग ने विशेष प्रयास किया गौरतलब है ट्रांसफार्मर 4 अप्रैल को जल गया था ,मगर 10 दिन बाद यह ट्रांसफार्मर बदली होकर आया,
मगर अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा और सहायक अभियंता रामनिवास पिचकिया के विशेष सहयोग से 5 एमवीए का एकदम नया ट्रांसफार्मर मिला है, नया ट्रांसफार्मर मिलने पर किसान सुमेर राम गालवा, प्रेम राम डूकिया ,सोहन गालवा, सलीम पांडू, फखरुद्दीन धर्मकांटा, सैयद हुसैन अली, अब्दुल रशीद गोरी सहित काफी किसानों ने डिस्कॉम और मीडिया का आभार जताया है,
उन्होंने बताया कि डिस्काम व मीडिया के संयुक्त प्रयासों से किसानों की पीड़ा को समझते हुए उच्च अधिकारियों ने नया ट्रांसफार्मर इश्यू किया है । कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार कुमावत की टीम ने शुक्रवार सुबह से ही इस ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए जेसीबी, क्रेन के साथ अन्य उपकरणों को तैयार रखा और देर शाम तक लगाने की प्रक्रिया में रहे, उन्होंने बताया कि
यह ट्रांसफार्मर आज शनिवार दोपहर तक चार्ज होगा उसके बाद जुड़े हुए सभी फीडरो में विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इस कार्य में टीम के सरवण जांगिड़, हेम सिंह राठौड़, प्रेम गालवा, हेमंत बांता, विक्रम सेन ,अर्जुन प्रजापत , सुखदेव भाटी देर शाम तक प्रक्रिया में सहयोग दे रहे थे।