मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान विधानसभा में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के तहत 16 अप्रैल रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शनिवार को रक्तदान शिविर के पोस्टर विमोचन बुडसू के अग्रवाल भवन में किया गया।.
इस दौरान बुडसू सरपच महावीर कुकना, नरपत सिंह, बिल्लु सौनी, रुपचंद कोठारी, विजय सोनी, हेमाराम दुस्तावा, सोनु नीमोदिया, महावीर सैनी, महावीर पारीक, अभिषेक तंवर, प्रकाश शर्मा अलतवा, देंवेन्द्र सैनी सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर सयोंजक नरपत सिह ने बताया की रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। जिसमें मकराना ब्लड बैंक और कुचामन सरकारी ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहित करेगी।