रूण फखरुद्दीन खोखर
पिछले 7 साल से यह परिवार लगाता है हर वर्ष 10 से ज्यादा परिंडे
रूण-तेज गर्मी को मदैनजर रखते हुए कई जीव प्रेमी अपनी ओर से जीवों के लिए सेवाएं करते नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में निकटवर्ती गांव इंदोकली सिटी के उपाध्याय परिवार पिछले 7 वर्षों से यह पुनीत कार्य करते आ रहे हैं,
इस बार भी इन्होंने बच्चों के साथ मिलकर सार्वजनिक जगहों पर 10 परिंडे लगाए हैं, इनकी खासियत यह है कि परिंडे लगाने के बाद उसमें दाना और पानी भी नियमित डालते हैं।
जलदाय विभाग के वरिष्ठ लेखाकार और जल जीवन मिशन रूण, इंदोकली सिटी के प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि उनके बच्चों ने इस बार परिंडे लगाने के साथ संकल्प लिया है कि वह भी नियमित देखभाल में परिवार का सहयोग देंगे। वही खुशी उपाध्याय और पुलकित उपाध्याय ने उपस्थित ग्रामीणों से भी ऐसे पुनीत कार्य करने की बात कही।