रूण फखरुद्दीन खोखर
अतिक्रमण हटाने में किसान दे रहे हैं सहयोग, 30 फुट चौड़ा होगा रास्ता
रूण-पंचायत समिति मेड़ता के दधवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र जाजड़ा इन दिनों एक अत्यंत खराब मार्ग को सही कराने का कार्य कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि नोखा सड़क पर स्थित जीवनधारा फार्म हाउस से दधवाडी गांव तक लगभग 3 किलोमीटर लंबाई में अत्यंत ही संकरा और टूटा फूटा रेतीला और अतिक्रमण से ग्रस्त मार्ग होने की वजह से किसान और वाहन चालक वर्षों से परेशान थे,
अब इनकी मांग को मदैनजर रखते हुए शनिवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है। मजे की बात यह है कि इस रास्ते पर जितने भी किसानों के खेत हैं वह सभी अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटाने में सरपंच का सहयोग दे रहे हैं।
सरपंच जाजड़ा ने बताया कि यह मार्ग 30 फुट चौड़ाई में मुडिया सड़क टाइप बनेगा, इस मौके पर किसान मानाराम लूणायच, पुनाराम सांसी, लक्ष्मण सिंह रावणा राजपूत, हरिराम लूणायच, पांचाराम मेघवाल और श्रवण सेन ने बताया कि यह मार्ग बनने से नोखा से रूण और जेतमालों की ढाणियों जाने के लिए सीधा और सुलभ मार्ग बन जाएगा। इसी प्रकार सरपंच जाजड़ा ने बताया कि इस निर्माणाधीन मार्ग से दीनाराम फौजी के टुबेल से होते हुए जेतमालों की ढाणी और नोखा जाने वाले मार्ग तक भी अतिक्रमण हटाकर रास्ते को चौड़ा किया जाएगा।