[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नया ट्रांसफार्मर से सप्लाई सोमवार से होगी शुरू


रूण फखरुद्दीन खोखर

ट्रांसफार्मर हो रहा है चार्ज


रूण-भटनोखा रोड पर स्थित रूण के 33/11 केवी जीएसएस के नए ट्रांसफार्मर से 17 अप्रैल सोमवार से विद्युत सप्लाई दी जाएगी। विभाग के सहायक अभियंता रामनिवास पिचकिया ने बताया इस जीएसएस के जले हुए ट्रांसफार्मर को वापस भेज दिया गया है और उसकी जगह 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर शुक्रवार देर शाम को लगा दिया गया था,

कनिष्ठ अभियंता पवनकुमार कुमावत ने बताया शनिवार को इस नए ट्रांसफार्मर का अर्थिंग सही किया गया और एयर निकाला गया और नए तार लगाकर इसको चार्ज पर लगाया गया है, उन्होंने बताया कि सोमवार 17 अप्रैल को इस ट्रांसफार्मर से जुड़े हुए सभी फिडरो में विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी ।

शनिवार को सुखदेव भाटी, बबलू, हेमसिंह और सरवण जांगिड़ ने कार्य सहयोग दिया। गौरतलब है कि इसी जीएसएस पर लगे हुए दूसरे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से सिर्फ तीन 3 घंटे विद्युत सप्लाई देने से किसानों को बेहद परेशानी हो रही है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]