विधायक महोदया को दिया समारोह में आने का निमंत्रण
रियाबड़ी न्यूज – कस्बे के लिखमीदास नगर में स्थित सैन छात्रावास में 17 अप्रैल 2023 को सैन जी महाराज की 723 जयंती हर्षोल्लास से मनाई जायेगी !
सैन छात्रावास समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद सैन बीजाथल ने बताया कि 16 अप्रैल को सांय भजन संध्या होगी और 17 अप्रैल को सैन जी महाराज की आरती व प्रसाद वितरण होगा।