विद्वान विप्र पवन जी महाराज के श्री मुख से श्री मद भागवत कथा मे आज छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन किया गया

रिपोर्ट के के ग्वाल
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के समीप स्थित गांव गुड़ा गांव के मंशा पूर्ण महादेव मंदिर, चमत्कार चौराया पर विद्वान विप्र पवन जी महाराज के श्री मुख से श्री मद भागवत कथा मे आज छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन किया गया

साथ ही इस अवसर पर नाथद्वारा नगर से भगवत मनोरथ में कथा वाचक महाराज का मंदिर परंपरा अनुसार एकलई ओढ़ा कर माला बीड़ा प्रदान कर स्वागत किया गया साथ ही संगीतमय आयोजन 17 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसके चलते प्रति दिन सैकड़ो की तादात में महिला पुरुष मौजूद होकर भागवतजी का आनंद लें रहे हैं

इस अवसर पर प्रत्येक दिन भागवत कथा में ठाकुर जी के प्रशंग अनुसार झाकियों द्वारा कथा में जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है, इस अवसर पर कथा आयोजन समिति के मोती सिंह ने बताया कि यह आयोजन जन कल्याण के लिए सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है

व भागवत कथा के अंतिम दिन आयोजन स्थल पर ही श्री मंशा पूर्ण महादेव मंडल, मां आशा पूरा सेवा संस्थान, व कृषक राजपूत समाज पदाधिकारियों सहित ग्राम वासियों का परम श्रद्धेय कथा वाचक श्री पवन जी महाराज द्वारा आयोजन कमेटी का आभार व्यक्त किया जा जाएगा। को

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer