तपती दोपहरी में भी जल सप्लाई सही करने के प्रयास


रूण फखरुद्दीन खोखर

इंदिरा कॉलोनी की ट्यूबवेल को पाइप लाइन से जोड़ा गया

रूण-जनता जल मिशन अभियान के तहत अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़ के निर्देशानुसार इन दिनों रूण गांव में पाइप डालने का कार्य तपती दोपहरी में भी चल रहा है । वरिष्ठ लेखक और सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा और कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड़ ने यहां 3 दिन पहले कार्य का निरीक्षण किया था और गर्मी के मौसम में पानी की कमी को देखते हुए काफी मोहल्ले वासियों ने पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की थी।

बड़ला चौक के रहवासी जावेद अली, पप्पू इस्माइल, लुकमान अली ,फिरोज अली ,अखतर अली, उमरदीन और वार्ड पंच पारसी देवी मेघवाल तथा गोलियों की बाड़ी में रहने वाले रज्जब अली, शौकत अली आदि ने मीडिया को बताया कि हमारे यहां पर नहर की पाइप लाइन डाली गई है मगर पानी का प्रेशर कम होने की वजह से अधिकारियों से एक और ट्यूबवेल से जोड़ने की मांग की गई थी,मोहल्ले वासियों की मांग को मदैनजर रखते हुए रविवार को कार्मिक हनुमान राम तपती दोपहरी में भी इस लाइन को जोड़ने का कार्य अपनी टीम के साथ जारी रखा ,उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल को पाइप लाइन से जोड़कर रविवार रात्रि से ही सप्लाई इन मोहल्लों में कर दी गई है। वही इस ट्यूबवेल को पाइप लाइन जोड़ने से अन्य मोहल्लों में भी सप्लाई की जाएगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer