लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखंड मुख्यालय पर सैन छात्रावास में सैन महाराज की 723 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।सात खेड़ा के 18 गाँवों से आये हुए सैकड़ो महिलाओ पुरुषो व युवाओं ने समारोह मे बढ़ चढ़ भाग लिया।मुख्य अतिथि केश कलां बोर्ड के सदस्य माणक सेन विशिष्ट अतिथि मेड़ता उपखण्ड अधिकारी पूरण मल ने सेन जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।
पधारे हुए अतिथियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक प्रतिनिधि विजयपाल राव ने मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी से दूरभाष पर चर्चा करते हुए विधायक कोष से हेडपंप करवाने को लेकर अशक्त किया। सरपंच प्रतिनिधि रामाकिशन माली द्वारा पंचायत कोष से मुख्य सड़क से सेन छात्रावास तक सीसी ब्लॉक लगवाने को लेकर अशक्त किया।
प्रधान प्रतिनिधि मदन गोरा ने मुख्य सड़क से सेन छात्रावास तक जल जीवन योजना के तहत पाइपलाइन को लेकर अशक्त किया।केश कला बोर्ड सदस्य माणकचंद ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने को लेकर जोर दिया। उपखंड अधिकारी मेड़ता पूरणमल सैन ने समाज के बालक बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
मंच का संचालन अध्यापक तोलाराम सेन ने किया। सैन महाराज कि महाआरती कर प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे अध्यक्ष हनुमान सेन।ने पधारे हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।