[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से पादूकलां गांव का सर्वे किया

( दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां।कस्बे में स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरा से गांव का है सर्वे शुरू हुआ है। पादूकलां के पटवारी जोराराम ने बताया कि मालियो की ढाणी,बस्सी की ढाणी गुर्जरों की ढाणी, जाखडो की ढाणी गायत्री चौराया का सहित में आबादी क्षेत्र का ड्रोन कैमरे द्वारा सर्वे कार्य किया गया।

इस मौके पर गांव और खेतों के ऊपर से कस्बे की आबादी क्षेत्र में ड्रोन कैमरा को उड़ा कर देख कर ग्रामीणों बच्चों महिलाओं में कौतूहल का विषय बन गया। ग्रामीणों ने छतों पर चढ़कर ड्रोन कैमरा को देखा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार मीणा पटवारी जोराराम आर आई सुरेंद्र सिंह , मोहनराम बिगड़ी, शिवजीराम फडौदा, अनूप सैन, झुमरलाल सैन, राजूराम हिलु, मुकेश भाटी, चैनाराम, सुशील भाटी, दीपेन्द्र सिंह, गणपत जीनगर, आदि मौके पर उपस्थितथे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]