(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां । कस्बे सहित कस्बे में आसपास क्षेत्र के धांधल [सैन] समाज द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वीं जयंती मनाई गई। कस्बे में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वीं जयंती सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होकर निकली। शोभायात्रा में सुस’िजत रथ पर सेन महाराज का चित्र रखा था। जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया गया। अतिथियों ने संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना की। समाज के युवा बैंड बाजों की धुन पर नृत्य करते चल रहे थे। समाज के लोग संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। वक्ताओं ने सेन जी महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने व युवा पीढ़ी को शिक्षित कर नशा आदि दुर्गुणों से दूर रखने का आह्वान किया।
संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जीवन, उनकी भक्ति से सभी को अवगत कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर शौभायात्रा सैन मौहल्ला से शुरू हुई और कस्बे के मुख्य बाजार सहित प्रमुख मार्ग होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा शोभायात्रा स्वागत कि गया। और शौभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं सभी को आइसक्रीम वितरित की गई।जगह-जगह और पुष्प वर्षा गई। जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होकर निकली। समाज के युवा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। युवाओं की टोली और मंगल गीत गाते हुई माताएं बहनें चल रही थी। सैन समाज युवा शक्ति गाजे-बाजे साथ शोभायात्रा नि·ल गई।
सैनजी महाराज के मन्दिर पहुची जहा पर पुष्पे वर्षा कर अभिन्दन किया गाजे- बेडबाजो की धुन पर नाचते गाते हुऐ शोभा यात्रा सैनजी महाराज के मन्दिर से प्रारम्भ हुई कस्बे प्रमुख मार्ग होते हुए सैनजी महाराज के जयकारो से गुज उटा नाचते गाते हुऐ महिलाए भजन व गीत गाती हुई जगह जगह पर पुष्प वर्षा कि गई और धाधल नवयुवक मण्डल के तत्वधान में कई धर्मीक कार्यक्रम का आयोजि कियो गया। सैन समाज के वरिष्ट् नागरिको ने सैनजी महाराज की प्रतिमा को श्रृंगारीत कर सभी ने पुष्प माला चढ·ऱकर अपने परिवार की कुशहाली की कामना कि महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । पुर्व संध्या पर रामायण मंडल के तत्वाधान में संगीत में सुन्दर कांड का पाठ किया गया । इस दौरान सभी धाधल [सैन] परिवार सहित सैन समाज के प्रबुध्द नागरिेक व नवयुक महिलांए मौजुद रहें । शांति व्यवस्था के लिए पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल भंवर लाल आ सूचना अधिकारी गोविन्द ताड़ा कांस्टेबल सुशील, मुकेश, महिला कांस्टेबल पिंकी मीणा सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा ।