(दीपेन्द्र सिंह राठौड़)पादूकलां । समीपवर्ती ग्राम पंचायत पालडी कलां के ग्राम मांडल देवा के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मांडल देवा में बेजुबानों के लिए सुप्रीम फाउंडेशन से कार्यरत स्वयंसेवक नरेश टांडी ने विद्यार्थियों के सहयोग से परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए पानी का इन्तजाम किया गया।
संकल्प लिया सभी बेजुबान पक्षियो अधिक से अधिक परिंडे लगाए जाएंगे और पानी की व्यवस्था है स्वयंसेवक ग्रामीण और युवा शक्ति में जिम्मेदारी ली है।