बच्चों की प्राथमिक शिक्षा पूर्ण होने पर अभिभावक ने शाला स्टॉफ का किया सम्मान।


रूण फखरुद्दीन खोखर

सरकारी स्कूल पर भरोसा जताकर दिलाई अपने सभी बच्चों को शिक्षा

रूण-अक्सर देखा गया है कि आज के दौर में काफी अभिभावक सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला कर प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के लिए भेजते हैं। लेकिन सैयदों की ढाणी गांव रूण के सैयद छोटू खान ने इस सरकारी स्कूल पर भरोसा जताते हुए अपने 8 बच्चों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदोकली में प्राथमिक शिक्षा दिलाई।

इस उपलक्ष में कार्यक्रम प्रभारी इंसाफअली ने बताया हमारे पिता सैयद छोटूखां की इच्छा को मदैनजर रखते हुए आखातीज और ईद के पावन पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को इस स्कूल के सभी शाला स्टाफ को साफा पहनाकर और अध्यापिकाओं को शाल भेंट करके अभिनंदन किया गया और आखातीज व रोजाईद की शुभकामनाएं शाला स्टाफ को दी गई। शाला प्रधानाध्यापक और पर्यावरण प्रेमी ट्री मैन के नाम से मशहूर शिव भगवान खंडेलवाल ने बताया अभिभावक छोटूखां के सभी बेटे,बेटीयां जिनमें
2009 में इन्साफ अली, 2017 में नवाज शरीफ, 2020 में सबीना बानो, 2022 में शमीम बानो और इस साल 2023 में सबसे छोटी बिटिया अरफाना बानो ने आठवीं कक्षा की परीक्षा दी है। इनके कुल 8 बेटे और बेटियों ने यहां पर शिक्षा ग्रहण की है,इसी उपलक्ष में पूर्व प्रधानाध्यापक रामनिवास यादव (जिला स्तर पर सम्मानित) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभिभावक को शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए अभिनंदन करने के लिए छोटू खां की इस पहल को सराहा,उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं और विकास को लेकर सभी अध्यापकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिवभगवान, महेंद्र चारण, ओम प्रकाश लालरिया, देवपुरी स्वामी, रामनिवास प्रजापत, जितेंद्र चांगल, रामप्रकाश भाकल, विकास बारासां और अध्यापिका संतोष शर्मा, सुखिया कंवर आदि मौजूद थे। इस मौके पर अभिभावक छोटू खां का भी विद्यालय परिवार ने साफा पहनाकर स्वागत किया। फखरूदीन खोखर ने बताया अभिभावक द्वारा शाला स्टाफ का अभिनंदन करने पर पूरे दिन गांव रूण और इंदोकली सिटी में चर्चा का विषय रहा और इनकी इस पहल को ग्रामीणों ने भी सराहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer