[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

प्रसिद्ध शनिमहाराज आली धाम पर आज से विशाल मेले का शुभारंभ।


के के ग्वाल जी नाथद्वारा


त्रिदिवसीय मेले में होगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व सुरक्षा व्यवस्था के होगे पुख्ता इंतजाम ।

प्रथम दिवस विविध धार्मिक अनुष्ठान एवं भव्य भजन संध्या।

नाथद्वारा -मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम श्री शनिमहाराज आली में तीन दिवसीय विशाल मेले का भव्य शुभारंभ आज बुधवार को विविध धार्मिक अनुष्ठानों एवं भजन संध्या के साथ होगा।जानकारी अनुसार कपासन क्षैत्र में स्थित प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनिमहाराज आली मंदिर पर बुधवार सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन एवं तीन दिवसीय विशाल मेले सम्बंधी शुभारंभ कार्य विधि-विधान के साथ शुरू किया जायेगा।

जिसमे श्री शनिमहाराज आली मंदिर मण्डल प्रबन्धकारिणी कमेटी द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्री शनिदेव मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर तीन दिवसीय विशाल मेले का भव्य शुभारंभ किया जायेगा।यहां तीन दिवसीय विशाल मेले में श्रद्धालुओं एवं मेलार्थियों के मनोरंजन हेतु रंगमंच पर तीन दिवसीय विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी द्वारा शनिधाम मेले की तैयारियां अंतिम चरण व सुनियोजित समाप्ति पर है।

इधर श्री शनि महाराज आली मंदिर प्रबन्ध कार्य कारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर एवं कमेटी सचिव कालु सिंह ने बताया कि क्षैत्र के प्रसिद्ध शनि तीर्थ स्थल पर तीन दिवसीय वार्षिक मेला 19 अप्रैल बुधवार से शुरू होगा।जिसमे प्रथम दिवस यज्ञ,हवन, धार्मिक अनुष्ठान के साथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया जाएगा।मेले में माकूल व्यवस्थाओ हेतु कमेटियां एवं सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस जाप्ता रहेगा।साथ ही सुरक्षा के अंतर्गत तीर्थ स्थल पर सोलह सीसी टीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी।मेलार्थियों हेतु छांया-पानी की माकूल व्यवस्था तथा मेला ग्राउंड पर झूले-चकरी डोलर सहित मेले में लगने वाले प्रतिष्ठानो का पंजीयन भी अंतिम दौर में है।एलयहां श्री शनिमहाराजा आली केके तीन दिवसीय मेले के रंगमंच पर 19 अप्रैल बुधवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।जिसमें भजन गायक माया गुजरी, प्रकाश माली,महेंद वास,नरेश राव,हंसा रंगीली,हिना डांगी,प्रिया, मारवाड़ीराजा छैला द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]