पादु कला से मांगलियावास सड़क द्रुतगति से कार्य चालू मानसून से पहले पहले कार्य पूर्ण हो जाएगा

लोकपाल भण्डारी

रियाँबड़ी रोड नेटवर्क अंडर राजस्थान स्टेट हाईवे इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) योजना के तहत मांगलियावास से पादुकलां तक स्टेट हाइवे संख्या 102 व ब्यावर से टेहला तक स्टेट हाईवे संख्या 59कि सड़क का निर्माण कार्य द्रुत गति से चालू है।जल्द ही आमजन को डामर कि सड़क बनने से मिलेगी राहत।

राधाकिशन टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट हैड हेमेंद्र सिंह गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट हाइवे संख्या 102 कि सड़क व ब्यावर से टेहला स्टेट हाइवे कि कुल 120 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है।जिसको लेकर हमें प्रोजेक्ट को जनवरी 2024 तक पूरा करना था मगर ख़ुशी कि बात है कि हमारी टीम इन दोनों हाइवे कि सड़क के 80 किलोमीटर कि एक लहर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है हमें आशा है कि बारिश के मौसम से पहले पहले सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। जिससे गड्ढे व टूटी सड़को से वाहन चालकों व आमजन को राहत मिलेगी व यात्रा सुगम होगी।स्टेट हाईवे को लेकर किसने क्या कहाँ।
1. वासुदेव सोनी :इस स्टेट हाईवे 102 कि सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है इस सड़क के बनने से अजमेर, ब्यावर, पाली जोधपुर के कि सड़को से जुड़ने से व्यापारियों व किसानो को अपने माल बचने लाने ले जाने मे आसानी होगी। और यातायात के साधन भी बढ़ने से निजदीक के गाँवो व ढाणीयों के निवासियों को बसों, टैक्सी के साधन भी उपलब्ध होंगे। गहरे खड्डो से भी वाहन चालकों को निजाद मिलेगी।
2.बनवारीलाल खंडेलवाल : स्टेट हाईवे संख्या 102 कि सड़क के निर्माण होने से जहाँ गहरे खड्डो से राहत मिली है वही सफर भी आसान होगा। यातायात के साधन बढ़गे। कोरोना काल के समय जो सडके खड्डो मे तब्दील हुई थी उनकी वजह से रोडवेज बसे बन्द हुई है उन बसों को सडके सही होने से राज्य सरकार से निवेदन है कि उन्हें पुनः चालू करे जिससे किसान,व्यापारीऔर आमजन को फायदा होगा।3.सम्पतराज जैन :स्टेट हाईवे 102 कि सड़क पादुकलां से मांगलियावास तक बन रही है इस सड़क के निर्माण होने से जहाँ 60-65 किलोमीटर का सफर तय करने मे दो से ढाई घंटे लगते थे अब सड़क के बनने से डेढ़ घंटे मे सफर होगा जिससे व्यापारियों, किसानो व आमजन का समय व धन दोनों कि बचत होगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer