रूण फखरुद्दीन खोखर
सैकड़ों भक्तों ने गोशाला में की पूरे दिन सेवा
रूण निकटवर्ती गांव सैनणी में अमावस्या के उपलक्ष में गौ माता के लिए लापसी के भंडारे का आयोजन गुरुवार को किया गया। गौभक्त और कार्यक्रम प्रभारी उमेदसिंह राठौड़ ने बताया कि अमावस्या के तहत सैकड़ों गोभक्तों ने स्थानीय गौशाला में पूरे दिन गायों की सेवा करके साफ सफाई में योगदान दिया,
इसी प्रकार गायों के लिए लापसी बनाई गई, उन्होंने बताया कि अमावस के दिन हर महीने गोभक्त अपनी ओर से लापसी बनाने में सहयोग करते हैं। इस अवसर पर राजेश जांगिड़, बबलू बिडियासर, ओमप्रकाश खुड़खुड़ीया, रामाकिशन कंकड़ावा, भूराराम सियाग,राजू ग्वाला, पुनाराम खाती, भोम सिंह , मनोहर ने विशेष सहयोग दिया।