ब्राह्मण समाज ने लिया शोभायात्रा में डीजे नहीं बजाने का निर्णय
रिपोर्टर– विमल पारीक
कुचामनसिटी। शहर के स्टेशन रोड स्थित पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को ईद पर्व व
भगवान परशुराम जन्मोत्सव जुलूस को लेकर अधिकारियों, प्रतिनिधियों व समाज के गणमान्य लोगों की सीएलजी व शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मनोज चौधरी ने की। बैठक में अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा, तहसीलदार कुलदीप चौधरी, जलदाय विभाग एक्सईएन बच्चूसिंह फौजदार, थाना अधिकारी सुरेश चौधरी, नगर परिषद सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी लोगों से ईद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। सदस्य राजकुमार गौड़ ने कहा कि कुचामन में हमेशा सभी पर्व शांति एवं सद्भाव के माहौल में मनाया जाता है। थाना अधिकारी मनोज चौधरी ने कहा कि ईद भाईचारे का पर्व है, कुछ असामाजिक तत्व सभी पर्व में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि किसी तरह की कोई भी समस्या हो तो हर गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में सुबह 11:00 बजे से जनसुनवाई की जाती है, कोई भी समस्या हो तो जनसुनवाई में आकर अपनी समस्या बताएं साथ ही एसडीएम कार्यालय आकर भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जा सकता है । उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान जल्दी कराया जाएगा।
इस दौरान कुचामन पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा ने कहा कि कोई प्रोग्राम हो या किसी तरह का जुलूस हो डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है डीजे नहीं बजाया जाए। इस दौरान मौजूद सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष घनश्याम गौड़ ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दौरान निकलने वाले जुलूस में डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया, मौजूद सभी अधिकारी व शहर के गणमान्य लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया। कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने कहा कि पर्व के दौरान जगह-जगह पुलिस की तैनाती रहेगी। बैठक में रफीक खान, सर्व ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष घनश्याम गौड़, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गट्टानी, इस्लामी सोसायटी सदर सलीम कुरेशी ,सुरेंद्रसिंह दीपपुरा,महावीर मूंदड़ा,शेर खान,सलीम मणियार,राजकुमार गौड़, सुनील शेखराजका,उदर सिंह, शिवकुमार अग्रवाल, प्रेम सिंह बीका एडवोकेट, राम काबरा, हंसराज चौधरी, शेख नवाब ,मोहम्मद सलीम ,सुभाष पहाड़िया ,दुर्गेश कुमावत ,योगेश शर्मा, ओमप्रकाश पारीक एडवोकेट ,राजकुमार शर्मा, हारून कारीगर,मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद इकबाल भाटी, संग्राम सिंह, आनंद सेठी,फारुख नागोरी, शोभाराम ,प्रकाश चौधरी, जितेंद्र कुमार गौड़, अक्षय कुमार
समेत सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
ब्राह्मण समाज ने लिया शोभायात्रा में डीजे नहीं बजाने का निर्णय-
बैठक में धार्मिक जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चर्चा की गई इस दौरान सर्वब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती पर डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया।