यू पीआर एम एस जयपुर मंडल की डिविजनल काउंसलिंग का आयोजन।


मंडलअध्यक्ष सौरभ दीक्षित सहित सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने की शिरकत। संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल की डिविजनल काउंसलिंग सभा गुरुवार को रेलवे सामुदायिक भवन फुलेरा में आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम मेंउत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दिक्षित मुख्य अतिथि थे। जबकि अध्यक्षता सुनील यादव ने की, वही विशिष्ट अतिथि मंडल उपाध्यक्ष महेशशर्मा, प्रवीण चौहान, दीपकवर्मा, मोहन पूनिया, राजेशमीणा, लोकेश नारद, भरत मीणा एवं जगदीश प्रसाद यादव थे।

यूपीआरएमएस फुलेरा के पदाधिकारियों एवं आयोजन कर्ताओं शाखा अध्यक्ष सुनील यादव, दिनेश सुरोलिया, भागचंद गुर्जर, गुलाबचंद,रूपचंद सैनी, हीरालाल यादव, याकत अली,महेंद्र,लालचंद मीणा, महेश शर्मा, राघवेंद्र सिंह, दीपक कुमावत, सुदर्शन शर्मा, सरवन यादव आदि ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन दिनेश सुरोलिया ने किया, सभा में उपस्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के सदस्य पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों को मंडल स्तरीय संघ के पदा धिकारियों ने काउंसलिंग के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई, पुरानी पेंशन बहाल कराने जैसे आम मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई, चर्चा करते हुए वक्ताओं ने रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित यूपी आरएमएस के मंडल पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि रेल प्रशासन रनिंग स्टाफ से एवं गैंगमैन उसे समय उपरांत कार्य ले रही है जिससे कर्मचारियों को अधिक समय काम करना पड़ रहा है कर्मचारियों को समय अनुसार आराम नहीं मिलने से कर्मचारी को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है इस दौरान मुख्य वक्ताओं में महेश शर्मा, मोहन पूनिया, अनवर हुसैन सहित पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित कर कर्मचारियों की परेशानियों को काउंसिल के सामने रखी,

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि सौरभ दिक्षित ने उपस्थित यू पी आर एम एस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सदस्यों व रेल कर्मचारियों को कहा की संगठन में शक्ति होती है इस बात को चरितार्थ करने के लिए मैं सभी से आह्वान करता हूं हम एकजुट रहेंगे तो कोई भी ताकत हमें अपने लक्ष्य से अलग नहीं कर सकती और हम सब मिलकर हमारे रेल सेवा कर्तव्य को सुचारू करते हुए सभी समस्याओं से निजात मिल सकती है, उन्होंने कहा कि यूपीआरएमएस सदैव वेल हित एवं रेल कर्मचारी हित में कार्यरत रहिहै और रहेगी। हम सब मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे।इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे की विभिन्न जयपुर , बांदीकुई, रेवाड़ी, सीकर ,किशनगढ़ और फुलेरा शाखाओं से शाखा पदाधिकारियों एवं स्थानीय कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके परमहेश शर्मा c&w फुलेरा ने मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष सौरभ दिक्षित को भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer