रेलवे स्टेशन पर होंगे ट्रेनों के ठहराव कार्यक्रम और बैटरी कार का करेगी उद्घाटन ।
राजसमंद सांसद दीया कुमारी 22 अप्रैल को राजसमंद संसदीय क्षेत्र की विधानसभा मेड़ता और डेगाना में ट्रेनों के ठहराव कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही सांसद निधि से स्वीकृत बैटरी कार का उद्घाटन भी करेगी। सांसद दीया कुमारी 22 अप्रैल शनिवार को गोटन स्टेशन पर प्रातः 11 बजे जम्मूतवी एक्स्प्रेस एवं जोधपुर भोपाल के ठहराव का कार्यक्रम में,
दोपहर 1 बजे रेण स्टेशन पर सांसद निधि से स्वीकृत बैटरी कार का उद्घाटन, 03:39 बजे ज़ालसु स्टेशन पर भोपाल जोधपुर ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम में, सायं 5:30 बजे मेड़ता रोड पर बीकानेर दादर ट्रेन का ठहराव कार्यक्रम तथा 7.00 बजे हावड़ा बाड़मेर ट्रेन का ठहराव कार्यक्रम ड़ेगाना में सम्मिलित होगी।