के के ग्वाल जी नाथद्वारा
नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी ने बुधवार को प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैंप के जिले में प्रभावी आयोजन के लिए सभी विकास अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आगामी 24 अप्रेल से प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैप का आयोजन होगा।जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है की शिविरों में आमजन के काम प्राथमिकता से हों इसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारी मिशन मोड पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं का फायदा जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महंगाई राहत कैंप का आयोजन होगा, जिसमें आमजन को राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का फायदा मिलेगा।प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में नामांतरण, खातेदारी, तरमीम, भू उपयोग परिवर्तन सहित जनता से जुड़े अन्य जरूरी कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।