सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाईल वाहन के संबंध में।

के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीष राजसमन्द श्री आलोक सुरोलिया के निर्देशानुसार दिनांक 20.04.2023, 21.04.2023 तथा 24.04.2023 तक 3 दिन के लिए मोबाईल वैन संख्या आरजे-19 पीबी 0087 को नाथद्वारा न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता हेतु उ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

इस अवसर पर आज नाथद्वारा मुख्यालय से श्रीमान् अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा श्रीमान् लक्ष्मीकांत वैष्णव, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्री प्रेम प्रकाश जी जीनगर, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा श्री परिणय जोशी द्वारा उक्त वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उक्त वाहन द्वारा आज दिनांक 20.04.2023 को उपली ओडन, टांटोल, उनवास, खमनौर, सेमल, केसुली, करोली, नेगड़िया, बिलोता कालिवास, देलवाड़ा में, दिनांक 21.04.2023 को बागोल, धांयला, कुंठवा, सिसोदा, सायों का खेड़ा, झालों की मदार, गांवगुड़ा, भैसाकमेड़, कोशीवाड़ा, सेमा, मोलेला में एवं दिनांक 24.04.2023 को उठारड़ा, मण्डियाना, उथनोल, सालोर, पाखण्ड, बिजनोल, कोठारिया, गुंजोल आदि स्थानो पर जाकर विधिक साक्षरता शिविर लगाकर आमजन को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त मोबाईल वैन के साथ पैरालिगल वॉलेन्टियर श्रीमती दिपिका पालीवाल, उक्त ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर आमजन को कन्या भू्रण हत्या अधिनियम, मध्यस्थता के द्वारा मामलों का शीघ्र निस्तारण, विधिक सहायता से संबंधित जानकारी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, मिडियेशन, बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं, प्लास्टिक का उपयोग रोकने आदि विषयों से संबंधित पेम्पलेटस् वितरित कर आम जनता को जागरूक करेंगे।।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी के अलावा अधिवक्तागण श्री गणपत कोठारी, श्री फतहलाल बोहरा, श्री मदनलाल टांक, श्री महेष वर्मा, श्री संदीप माण्डोत, श्री संदीप शर्मा, श्री पूर्णाषंकर पालीवाल, न्यायिक कर्मचारी श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी, श्री मनीष जोशी सहित बार एसोसीयन नाथद्वारा के अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer