फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलेरा को राज्य सरकार द्वारा क्रमोन्नत कर उप जिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा को लेकर इसके लिए भूमि आवंटन पर कई प्रकार की भ्रांतियां एवं असमंजस की स्थिति नगर के मध्य बनी हुई है इसी संदर्भ में आज व्यापार महासंघ फुलेरा अध्यक्ष मनोज आहूजा के आह्वान पर नगर पालिका सभागार में व्यापारीयों,जनप्रतिंनिधी गण की सभा का आयोजन किया गया।
जिसमेंविधायक निर्मल कुमावत नगरकांग्रेस अध्यक्ष। जितेंद्र अग्रवाल भाजपा मंडलअध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत पूर्व व्यापार महासंघअध्यक्ष एव केमिस्ट योगेंद्रकुमावत तथापालिका् उपाध्यक्ष योगेश सैनी के आतिथ्य में सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालनमनोज आहूजा ने किया गया। बैठक के दौरान काफी संख्या में उपस्थित व्यापारियों के द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए।जिसमें प्रमुख फुलेरा नगर पालिका क्षेत्र में अन्य स्थानों पर खाली पड़ी भूमि का सर्वे करवाने एवं चिन्हित करने, वर्तमान सीएचसी पर ही भवन पर विस्तार करने, स्कूल फील्ड मैदान पर हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग को शामिल करते हुए नवीन निर्माण तथा वर्तमान विचाराधीन भूमि पर पारदर्शी तरीका अपनाते हुए जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर उस पर मंथन करने आदि सुझाव प्राप्त हुए,
इस पर अंतिम निर्णय लेते हुए पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवम कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने एक-दो दिन में पालिका क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन का सक्षम अधिकारियों द्वारा सर्वे करवाने तथा जल्द ही नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय लेकर राज्य सरकार को भिजवाने की बात कही। इस अवसर पर राकेश शर्मा, सुरेश मिश्रा, दिनेश कुमावत, सुरजा राम कुमावत, सुरेश कुमार सैनी राजेश कुमार बंजारा, राज कुमार सोनी, जोरावर सिंह शेखावत, ईश्वरलाल गुरु मोहन जांगिड़, दिलीप जाजोरिया, सीमांराज कुमावत, हेमलता सैनी, राजकुमारसैनी, जितेंद्र वर्मा धर्मेश सैनी, प्यारे लाल कुमावत, रमेश चंद सैनी, पूजा भाटी, मदनलाल गढ़वाल, ताराचंद सैनी, संजय पारीक, लोकेश सोनी, भागचंद ककरोलिया श्रवण वर्मा, महेश सेन, हरिशंकर शर्मा, निरंजन कुमार सैनी, दिलीप कुमार सुरोलिया, मोहित धांधल, विद्यासागर शर्मा आदि उपस्थित रहे।