[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान द्वारा राजस्थान सरकार की नवजीवन योजना का किया प्रचार प्रसार


(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां। राजस्थान सरकार द्वारा नवजीवन योजना कानून के प्रावधान और सभी हितधारकों के लिए लाभदायक संचालित नवजीवन योजना पर भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। इस के तहत भीमराव आंबेडकर सेवा संस्थान द्वारा ग्राम लाम्पोलाई में गुरुवार को आस पास के क्षेत्रों का दौरा किया गया और लाम्पोलाई, अरनियाला, खेङा, ईङवा, आन्तरोली, बंवरला, जलवाना सहित प्रत्येक वार्ड, ढाणीयो तथा प्रत्येक नागरिक बस्तीयों में जाकर प्रचार प्रसार किया गया।

और सभी ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी चर्चा की गई। वहीं सभी ग्रामीणों को अवैध शराब भण्डारण’ को रोकने का सकंल्प करवाकर शपथ ग्रहण करवाईं और उनको नवजीवन योजना के उद्देश्य बताएं। अवैध शराब निर्माण व भण्डारण और विक्रय में लिप्त समुदायों / परिवार के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से विकास तथा पुर्नवास (यथा आजीविका के वैकल्पिक ) अवसर / संसाधन उपलब्ध कराना, अशिक्षा को दुर करना, उन्हें मूलभूत सुविधाएं प्रदान करके रोजगार उपलब्ध कराना इस हेतु राजस्थान सरकार की नवजीवन योजना की जानकारी दी गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]