न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करवाने को लेकर फुलेरा जंक्शन पर रेल कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

फुलेरा (दामोदर कुमावत) राष्ट्रीय संयुक्त संगठन मोर्चा
(एनजेसीए) के तत्वावधान में रेलवे कमर्चारियों की न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने लिए फुलेरा रेलवे जंक्शन पर एकत्रित होकर रेल कर्मियों ने जोर दार प्रदर्शन किया।

इस दौरान कर्मचारियो ने पुरानी पेंशन की मांग करते हुए जबरदस्त नारेबाजी करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। रेलवे की दोनो मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियंस उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नार्थ वेर्स्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के साथ एस सी एस टी एसोसिए शन, ओबीसी एसोसिएशन ने मिल कर सयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे ।


रेलकचारियो ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की खिलाफ नारे बाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया कर्मचारियों की मुख्य मांग यह रही कि उन्हें दी जा रही न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।इस विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी साथियों को नेताओं ने धन्यवाद व्यक्त किया।

साथ ही कहा कि साथियों हमारी पेंशन की लड़ाई इतनी आसान नहीं है इसके लिए हम सब को संगठित होकर इस ताना शाही सरकार को जवाब देना होगा।इस अवसर पर नरेंद्र सिंह चाहर, खगेश भारद्वाज, किशन लाल, हमीर सिंह, मनोज कुमावत शंकर लाल चौधरी, प्रह्लाद राम,सुनील यादव, भागचंद गुर्जर, मनीष शर्मा, एचके मीणा, जितेंद्र कुमावत, भव्य ओबरॉय, भगवती प्रसाद, महेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer