भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर लोगों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान



*21 अप्रैल,भरतपुर !* भाजपा, भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह द्वारा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री दिगम्बर हॉस्पिटल, भरतपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।



डॉ. शैलेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मानव सेवा की भावना से प्रेरित होकर श्री राठौड़ का जन्म सप्ताह, प्रदेश के सभी हिस्सों में मानव सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया है। जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित हुए, इन शिविरों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया और मानवसेवा के संकल्प को दोहराया।



डॉ. शैलेश सिंह ने रक्तवीरों को प्रशंषा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया व नर्सिंग स्टॉफ एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।

शिविर में भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, रवींद्र जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा, जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, राजेश खरका, सोनिला गौड़, जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा, जिला मंत्री प्रेमपाल सिंह, कालीचरण, उदय सिंह, अनिल जघीना, मिलन अग्रवाल उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer