देवली कलां सरपंच रामनिवास नेहरा व उपखंड अधिकारी के बीच हुई तीखी नोंकझोंक
पत्रकार कानाराम प्रजापति
नावां सिटी — विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच गण भी मौजूद रहे
वही देवली कलां सरपंच रामनिवास नेहरा ने बताया कि विगत 3 वर्षों से सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत है। सरपंचों ने इसके लिए कई बार आंदोलन भी किया है, साथ ही कहीं बार महापड़ाव भी डाले हैं लेकिन कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकला। सरपंच संघ वर्तमान सरकार से काफी नाराज है।
*24 अप्रैल तक मांगे नहीं मानी तो प्रशासन गांवों के संग अभियान का सरपंच करेंगे बहिष्कार*
सरपंच संघ ने बताया कि यदि सरकार प्रशासन गांवों के संग अभियान अर्थात् महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से पहले हमारी मांगे नहीं मानी तो सरपंच मजबूर होकर प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे। जनमानस की भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए समस्या का समाधान कराने की बात कही
*नावां ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने ये रखी मांगे*
छ्ठे वित्त आयोग की बकाया तीन किस्त की राशि ग्राम पंचायतों को स्थानांतरित की जाए , और 73 वे संविधान संशोधन को पूर्ण रूप से लागू किया जावे और ई-टेंडर समाप्त करके तीन कोटेशन अथवा बीएसआर रेट पर कार्य करवाया जावे। उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य की तर्ज पर सरपंच कल्याण कोष की स्थापना करते हुए मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं राजस्थान में भी लागू की जावे साथ ही खाद्य सुरक्षा व प्रधानमंत्री आवास योजना को सुचारू रूप से चलाने की मांग कि।
*जनहित की बात को लेकर देवली कलां सरपंच रामनिवास नेहरा व उपखंड अधिकारी के बीच हुई गर्मा गर्मी*
ज्ञापन देने के दौरान उपखण्ड अधिकारी अंशुल सिंह ने गुस्से में सरपंचों का फोन नहीं उठाने पर देवली कलां सरपंच रामनिवास नेहरा व उपखंड अधिकारी के बीच तीखी नोंकझोंक भी हो गई
वही सरपंच रामनिवास नेहरा ने कठोर शब्दों में उपखण्ड अधिकारी को लताड़ते हुए जनमानस की भावनाओं की कद्र करते हुए सहयोगात्मक रवैया अपनाने की बात कही।
इसके बाद सभी सरपंच गण विधुत वितरण निगम की शाखा नावां में पहुंचे जहां विधुत विभाग के कार्मिकों को सही तरीके से बिजली आपुर्ति चलाने की बात कही।।