राजस्थान राज्य भण्डारव्यवस्था निगम कुचामन सिटी के तत्वाधान में एक दिवसीय जमाकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राजस्थान राज्य भण्डारव्यवस्था निगम कुचामन सिटी के तत्वाधान में दिनांक 21.04.2023 को कृषि उपज मंडी कुचामन सिटी के सभागार में एक दिवसीय जमाकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्थान राज्य भण्डारव्यवस्था निगम के सयुक्त निदेशक श्री मान योगेश वर्मा ने की साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र-मोलासर के वरिष्ट वैज्ञानिक श्री अर्जुनराम जाट, कृषि विभाग कुचामन सिटी के पूर्व सहायक निदेशक श्री भवंरलाल शर्मा, ICICI बैंक कुचामन सिटी के शाखा प्रबन्धक रहे।

वरिष्ठ भण्डार प्रबन्धक श्री पी. डी. कुमावत द्वारा बताया गया की नागौर जिले में सर्वाधिक क्षमता के साथ कुचामन सिटी का भण्डार गृह पहले नंबर पर है जिसकी भंडारण क्षमता 25050 मेट्रिक टन है तथा उपयोगित 76% है। वर्तमान मे राज्य भण्डारगृह पर सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर ख़रीदे गये खाद्यानन (मूंग, सरसों, चना, मूंगफली) का भंडारण किया हुआ है।



किसानो, व्यापारियों एवं मिलर्स को जानकारी देते हुए श्री योगेश कुमार वर्मा ने बताया की किसानो को भंडारण करने पर SC ST के किसानो को संग्रहण शुल्क में 70% छुट एवं सामान्य किसान को 60% तथा सहकारी संस्थाओं को 10% छुट सरकार द्वारा दी जाती है साथ ही भण्डार गृहों पर अत्यधिक रिक्तस्थान उपलब्ध होने पर विशेष संग्रहण शुल्क छुट योजना भी बनाई गयी है जिसके तहत व्यापारी अपना माल केन्द्र पर जमा करवाकर छूट का फायदा ले सकते है एवं भंडारण विकास और विनियामक प्राधिकरण (WDRA) के तहत नियमो की जानकारी देते हुए बताया की WDRA एक्ट 2010 के अनुसार भंडारण रसीदों को नेगोशियेबल बनाने एवं भंडारण व्यवसाय को सुव्यवस्थित रूप से गती प्रदान करने की जानकारी दी।



ICICI शाखा प्रबन्धक द्वारा बताया गया की भंडारण रसीदो पर बेंक द्वारा 60 से 70% तक ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है। वर्तमान में EN.W.R. तथा पारम्परिक W.R. के बारे में बताते हुए बैंक लोन की वर्तमान सुविधा के बारे में सभी व्यापारियों एवं किसानो को विस्तृत जानकारी दी। भंडारण के दौरान लगने वाले कीटो एवं उनकी सुव्यवस्थित रोकथाम के साथ है सम्पूर्ण भंडारण प्रकिया को प्रत्यक्ष विस्तृत रूप से बताया गया।

कार्यशाला के दोरान कृषि विज्ञान केन्द्र मोलासर के वरिष्ट वैज्ञानिक श्री

अर्जुन राम जाट एवं श्री भंवरलाल शर्मा ने फसल उत्पादन, कीटो से बचाव एवं

रोकथाम, बीज उत्पादन, सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ वैज्ञानिक भंडारण के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की । इस कार्यशाला में मंडी के समस्त व्यापारी, कुचामन सिटी तहसील के प्रोग्रेसिव किसान, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारी, कृषि उपज मंडी के कर्मचारी एवं राज्य भण्डार गृह कुचामन सिटी के कर्मचारी मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer