[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

परशुराम महाराज का मनाया जन्मोत्सव

रूण फखरुद्दीन खोखर

समाज भवन में की मूर्ति स्थापना

समाज भवन से भोमियासा मंदिर तक निकाली शोभा यात्रा

रूण- परशुराम भगवान के जन्मोत्सव के अवसर पर रूण ब्राह्मण समाज के द्वारा गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। खांडल समाज भवन से गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए डीजे के साथ जय घोष के साथ राजीव गांधी सेवा केंद्र,बैंक रोड,भोमियासा मंदिर , जैन मंदिर, सोनी चौक ,नया बाजार, बस स्टेशन होते हुए वापस खांडल समाज के भवन में शोभा यात्रा पहुंची।

इस दौरान महिलाओं ने शोभायात्रा में मंगल गीत गाये। खांडल समाज के भवन में विष्णु भगवान के छठे अवतार परशुराम भगवान की प्रतिमा इस समाज भवन में शुभ मुहूर्त में स्थापित की गई और महाआरती का आयोजन किया गया तथा समाज का स्नेहमिलन का आयोजन किया गया।

इस स्नेह मिलन में उपस्थित बुजुर्गों ने समाज से नशा से दूर रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आह्वान किया गया। इस मौके पर बुजुर्गों ने परशुराम भगवान के बताए पद चिन्हों पर चलने का भी आह्वान किया।

इस मौके पर रामनिवास रिणवा , जुगल किशोर गोलवा, कन्हैयालाल जोशी, कन्हैया लाल रिणवा ,शुभकरण शर्मा ,शिव भगवान शर्मा , अरुण सेवक ,जुगल किशोर दाधीच , श्यामसुंदर पीपलवा, घनश्याम शर्मा ,गोपाल शर्मा ,मूलचंद शर्मा , अर्जुन ,राजाराम शर्मा,गणपत शर्मा और नरसिंह शर्मा सहित काफी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में युवाओं का बेहतरीन सहयोग रहा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]