रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-स्थानीय इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले एक बाशिंदे की मोटरसाइकिल शुक्रवार आधी रात्रि में चोरी हो गई। सैयद मोहम्मद शरीफ ने बताया ईद की तैयारियां करके रात 12 बजे के करीब हमने रोजाना की तरह हमारे घर के सामने मोटरसाइकिल को खड़ा किया ,लेकिन अज्ञात चोर रात्रि 2 या 3 बजे के आसपास मोटरसाइकिल को चुरा कर ले गया।
सोशल मीडिया पर पूरे दिन इस मोटरसाइकिल चोरी के आश्य के मैसेज भी भेजे गए और कुचेरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है । ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरों पर अंकुश लगाने के लिए थानाधिकारी से मांग की है। इस संबंध में रूण बीट अधिकारी सुरेश ग्वाला ने इस मार्ग पर और गांव में मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी चोर को पकड़ने के लिए सहारा लिया उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोर के कुछ संकेत मिले हैं,जल्दी ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा। गौरतलब है कि गांव रूण में कई बार मेले व अन्य समारोह में मोटरसाइकिलें चोरी होती है, मगर 3 या 4 दिन के बाद अज्ञात स्थान पर चोर वापस छोड़कर चले जाते हैं और अब भी ऐसी ही संभावना इसकी जताई जा रही है।