रूण फखरुद्दीन खोखर
अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मांगी दुआएं
रूण-गांव रूण ,ग्वालू, भटनोखा गागुड़ा सहित काफी गांवो में मुस्लिम बंधुओं ने शनिवार को रोजाईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान ईदगाहों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करके देश में अमन, चैन ,शांति भाईचारे की दुआएं खूब मांगी गई । गौरतलब है कि राजनीति में धर्म के नाम पर एक दूसरे समाज को अलग कर दिया जाता है,
मगर शनिवार का दिन भी अजब गजब संयोग वाला रहा कुदरत ने इस दिन परशुराम महाराज जयंती, आखातीज और रोजा ईद का पर्व एक साथ रखकर यह पैगाम दिया कि इंसान आपस में अलग अलग कर सकता है लेकिन कुदरत अलग नहीं करती हैं और साथ में रहने का पैगाम देती है, इस दौरान हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को बधाइयां दी ,ऐसे में रूण में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।
ईद के दौरान छोटे बच्चों ने बड़ों से ईदी के रूप में गिफ्ट और नगद पैसे लिए गांव रूण में इस बार भी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए कानून व्यवस्था के तहत कुचेरा थाना अधिकारी विमला चौधरी ने हेड कांस्टेबल दयाराम महिया की टीम को भेजा महिया ने कांस्टेबल नाथूराम, बीट अधिकारी सुरेश ग्वाला के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ब्राह्मण समाज की शोभा यात्रा और मुस्लिम समाज के ईद की नमाज होने के बाद पुरी रिपोर्ट लेकर गए।