रूण फखरुद्दीन खोखर
कर्मचारियों की लापरवाही हुई उजागर, सप्लाई को करवाया सही
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव असावरी में ग्रामीणों की पानी संबंधी शिकायत को लेकर नागौर अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़ शुक्रवार देर शाम को असावरी पहुंचे। ग्रामीणों ने दूरभाष पर विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया कि पिछले 1 सप्ताह से गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है और नहर विभाग के प्राइवेट कर्मचारी पानी देने में मनमानी बरत रहे हैं,
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए अधीक्षण अभियंता राड़ अपनी टीम के साथ असावरी गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर हाथों हाथ नहर विभाग के सहायक अभियंता को फटकार लगाई और नियमानुसार जल सप्लाई सभी गांवो में देने के लिए निर्देश दिए, ऐसे में अभियंता ने बताया कि नहर बंदी की वजह से पानी की सप्लाई 4 दिन में एक बार दी जाती हैं मगर यहां पर 7 दिन से पानी नहीं आया इसीलिए कर्मचारियों की लापरवाही नजर आई है और कर्मचारियों को समय पर पानी देने के लिए पाबंद किया गया है ऐसे में शुक्रवार रात्रि में सप्लाई दी गई हैं और शनिवार सुबह भी जल सप्लाई दी गई ।
इस मौके पर ग्रामीण जिला सीएलजी सदस्य भागीरथ सोनी ,पंचायत समिति सदस्य शोभाराम खुड़खुड़ीया घेवरराम ग्वाला, रामदयाल, जीवन राम प्रजापत ,गंगाराम, प्रसाराम और रामपाल ग्वाला ने बताया कि सिराधना से रूण, धवा होकर आने वाली जल सप्लाई की लाइन में जगह-जगह अवैध कनेक्शन होने की वजह से गांव असावरी में पानी बहुत कम मात्रा में पहुंच रहा है, इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने संबंधित विभाग को 1 सप्ताह के अंदर ऐसे अवैध कनेक्शन हटाने के दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में मूंडवा सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा ने बताया कि वर्तमान में असावरी गांव में एक ट्यूबवेल जल सप्लाई के लिए कार्यरत हैं मगर उसमें पानी कम होने की वजह से जलदाय विभाग की ओर से एक और ट्यूबवेल इसी सप्ताह में खोदा जाएगा। इस मौके पर विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र कांटीवाल ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हमारा लक्ष्य है कि गर्मी के इस मौसम में कोई भी गांव का ग्रामीण जल सप्लाई से वंचित नहीं रहे। ग्रामीणों ने एक और ट्यूबवेल की स्वीकृति के लिए जलदाय विभाग का आभार जताया है।