अजर अमर परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, समाजसेवी दीनदयाल कुमावत ने शोभा यात्रा व विप्रदेवों का का किया भव्य स्वागत व सत्कार।

फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के नरेना रोड स्थित श्री खांडल विप्र समाज भवन पर भगवान परशुराम जयंती परअखिल भारतीय विप्र महासभा शाखा फुलेरा के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किये गये. शाखा के बजरंग लाल जोशी ने बताया कि शनिवार को प्रात: 7 बजे नरेना रोड स्थित भवन पर उपनयन (जनेऊ सस्कार) संपन्न हुआ व इसके बाद प्रातः 8:30 बजे से श्री खांडल विप्र भवन नरेना रोड से अजर अमर भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

जिसमे भगवान परशुराम कि भव्य जीवंत झाँकी सजाई गई,शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ कस्बे के पाचबती चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, जोबनेर रोड, बालाजी बाईपास ,ज्योतिबा सर्किल, इन्द्राबाजार,गणगोरी बाजार,गांधीचोक,बस स्टेण्ड होती हुई अंडरपास, अजमेरीगेट, श्रीरामनगर ,बिचुन रोड से खाण्डल भवन तक निकालीगई । शोभायात्रा के दौरान भगवान परशुराम के जम्मोत्सव पर सर्वसमाज के साथ मिलकर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी दीनदयाल कुमावत डीडी ने श्याम भवन के सामने भगवान परशुराम के स्वागत द्वार बनवाकर जे सी बी से पुष्प वर्षा व भव्य आतिशबाजी कि गई.

इसके बाद भगवान परशुराम की सामूहिक आरती किये जाने के बाद समाज सेवी दीनदयाल कुमावत द्वारा पंडित नर नारायण शर्मा व विप्र समाज बन्धुओं का माला व शाल ओढाकर सम्मान किया। और समस्त शोभा यात्रियो को जलपान व आईसक्रीम की व्यवस्था भी की गई। जबकि 11:15 बजे गायत्री यज्ञ की पूर्णा हूति के साथ समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer