[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

अकीदत के साथ मनाया गया ईद.उल.फितर का पर्व ईदगाहों पर दिखी भाईचारगी और आपसी सदभावएगले मिल एक दूसरे को ईद की बधाई दिये लोग

(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे सहीत आस पास ग्रामीण क्षैत्र में शनिवार को ईद.उल.फितर पर्व हषोउल्लास के साथ मनाया गया सभी गांवों में धुमधाम से मनाया मौलाना हाजी साबीर हुसैन मौलाना मकसुद आलम बताया कि सुबह 8 बजे सामुहिक नमाज अदाकरवाई तालाब पालवाले बाबा की दरगाह परिस में ईद.उल.फितर का पर्व मंगलवार को पादूकलां में अकीदत के साथ मनाया गया।

इस दौरान लोगों में आपसी सद्भावए भाईचारगी व हर्षोल्लास साफ दिखाई दिया। प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों में प्रात:काल मुस्लिम बन्धुओं ने ईद की नमाज अता की। इसके बाद एक.दूसरे से गल मिल ईद की बधाइयां दी। इस के साथ ही गले.मिलने और दावतों का दौर शुरू हुआ हो गया। हर तरफ ईद की सेवईं आपसी रिश्तों में मिठास घोलती नजर आयी। अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अमन की दुआ की। दुआ में देश में एकता, भाईचारा, अमन व खुशहाली की कामना की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईदगाह पर मदीना मस्जिद मौलाना हाजी साबिर हुसैन, नूरानी मस्जिद मौलाना मकसूद आलम, कादरी मस्जिद मौलाना नबी हसन मदरसा मोहम्मदिया मौलाना अल्ताफ हुसैन ने अकीदतमंदों को नमाज अदा करवाई। इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौजूद रहे और सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। वहीं लोगों ने एक दूसरे के घरों पर जाकर लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया।त्योहार को लेकर छोटे ब‘चों में कुछ ’यादा ही उत्साह दिखा। ईदगाह के पास लगे मेले का ब‘चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इसके बाद अपने घर पहुंचे। ब‘चों में अपने नन्हे दोस्तों के घर पहुंचने की उत्सुकता भी दिख रही थी।

हाजी नवाब अली, हाजी समसुदीन, हाजी नजीर मोहम्मद देशवाली, उमरदीन कुरेशी, खुर्शीद अहमद कुरेशी, हकीम तेली जावेद कुरेर्शी टेलर कांस्टेबल,सरपंच प्रतिनिधि शिवजी राम फड़ौदा, प्रधान प्रतिनिधि मदन राम गोरा, भंवरलाल गोरा जनप्रतिनिधि ईदगाह पहुचकर मुस्लिम बंधुओं से गले मिल ईद की शुभकामनाएं देश व गांव में अमन चैन की दुवाये की रहे । थानाधिकारी सुमन कुल्हरी नेतृत्व में हैंड कांस्टेबल रामजीवण आ सूचना अधिकारी गोविंद ताड़ा महिला कांस्टेबल पिंकी मीणा कांस्टेबल बनवारी लाल शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात ईद सभी के जीवन में बहुत खुशियां लाती है ईद पर एक उपहार जिसे धन के रूप में बड़ों से ईदी के रूप में प्राप्त करने का आनंद लेते हैं । नवाज अदा कर आपस में ईद मुबारक दी ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]