परबतसर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड परबतसर के तत्वावधान में शनिवार को श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विधिवत पूजा-अर्चना से श्री शेषजी के मंदिर परिसर में किया गया।
इस मौके पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड परबतसर के अध्यक्ष नरेंद्र खंडेलवाल सहित सभी विप्र बंधुओं ने श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना की। इस दौरान अध्यक्ष खंडेलवाल ने उपस्थित जनों से 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली परशुराम जी की शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया। सेवानिवृत्त उप निदेशक सुरेश व्यास ने इस मौके पर कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का प्रयास करना चाहिए। संगठन में ही शक्ति होती है इसलिए सभी लोग संगठित रहें और समाज और देश हित में कार्य करें।