[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मेड़ता राजकीय चिकित्सालय में 7 वर्षीय बच्चे का ऑपरेशन कर गले में फंसा बटन निकाला


मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
मेड़ता राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं 7 वर्षीय ईशा का नाक कान v गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर व चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जटिल ऑपरेशन करके गले में फंसा नूकीला बटन सफलता पूर्वक निकाला गया ।

डॉ चंद्रशेखर गोदारा ने बताया कि मेड़ता राजकीय चिकित्सालय चिकित्सालय में 1 बच्चे आई जिसके गले में नुकीला बटन फंसा हुआ था जिसका एक्स-रे कराने के बाद चिरंजीवी योजना के तहत चिकित्सालय में मेडिकल टीम डॉ चंद्रशेखर गोदारा , डॉ सुखदेव वह मेल नर्स प्रथम गणेश व्यास द्वारा जटिल ऑपरेशन कर बच्चे के गले में फंसा नुकीला बटन सावधानी पूर्वक निकाला गया।

डॉ गोदारा ने बताया बच्चे के गले में से समय रहता यह बटन नहीं निकलता तो बच्ची की जान भी जा सकती थी ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]