[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण में एतकाफ में बैठने वालों का हुआ सम्मान

रूण फखरुद्दीन खोखर

जुलूस के रूप में घरों तक पहुंचाया

रूण-रमजान महीने के आखिरी 10 दिनों में मस्जिदों में बैठकर एतकाफ यानी एकांत में बैठकर अल्लाह की इबादत करने वालों का शनिवार देर शाम को रूण में भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान मदीना जामा मस्जिद में पुर्व वॉर्ड पंच हारुन अली पांडू, नूरानी जामा मस्जिद में सैयद हबीब अली ,मुस्ताक कुरेशी, सैयद बिलाल, उज्जैर अली, इसी प्रकार अशरफी जामा मस्जिद में हाजी अनवरअली, शाहरुख, शेर मोहम्मद, चांद मोहम्मद, अब्दुल रजाक, रिजवान अली, रजब अली और मौलाना राशिद अली और गोसिया जामा मस्जिद में आलम अली,अल्ताफ अली, रशीद अली एतकाफ में 10 दिन के लिए बैठकर इबादत की थी।

रमजान के आखिरी हिस्से में बैठकर इन सभी ने मोहल्ले, गांव और देश के लिए दुआएं की थी। गौरतलब हैं कि हर वर्ष दुनियादारी की बातें , अपना काम छोड़कर सिर्फ और सिर्फ अल्लाह को राजी करने के लिए और किसी प्रकार की बुरी बलाओं से छुटकारा के लिए एकांत में बैठकर, रोजे रखकर और नमाज पढ़कर यह बंदे सबके लिए दुआएं करते हैं और अपनी किए हुए बुरे कामों का प्रायश्चित करते हैं,

इसीलिए इन सभी का मोहल्ले वासियों ने मस्जिद से बाहर निकलने पर स्वागत माला और सब पहनाकर किया और इनके घरों तक जुलूस के रूप में पहुंचाया। इस मौके पर काफी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]