के के ग्वाल नाथद्वारा
उत्सव मनोरथ आयोजन की नगरी वल्लभ सम प्रदाय
की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में माली समाज
द्वारा सात दिवसीय आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न।
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में माली समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न हुई इस दौरान भागवत कथा का शुभारंभ श्रीनाथजी मंदिर के गोवर्धन पूजा चोक से पोथी यात्रा के रूप में केसरिया परीधान में सर पर कलश लेकर सैकड़ों महिलाओ, पुरषों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा के रूप में नगर के चौपाटी बाजार होते हुए लाल नजर अहिल्या कुण्ड।
सहित व्यास के कुण्ड के समीप स्थित नई सडकप पर स्थित उज्ज्वल वाटिका पहुची, इस से पूर्व श्रीनाथ जी मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री द्वार मंदिर परंपरा अनुसार श्रीमद् भागवत पोथी व विद्वान विप्र कथा वाचक पर म पूज्य महाराज श्री धीरज राम जी महाराज का मंदिर परंपरा अनुसार इकलाई ओढ़ा कर माला बीड़ा प्रदान कर समाधान (स्वागत) किया गया साथ ही इस अवसर पर प्रति दिन भागवत कथा प्रशंग अनुसार प्रतिदिन श्रीकृष्ण जन्मो उत्सव झाकी से प्रारम्भ प्रसंग होकर नंद बावा यशोदा मेप्या वासूदेव जी माता देवकी व ग्वाल बाल बलराम सुदाम प्रंसग श्रीकृष्ण लीलाओ वर्णन कर मल्ल युद्ध माखन चोर लीला एव गीर्राज पर्वत इन्द् व्रज पात ब्रजवासी समाज सदस्य पुरुषो महीलाये बच्चो सहीत सैकेडो समाज गण ने कथा वाचक के सानिध्य मे गीरार्ज परिक्रमा कर प्रंसग को श्रीजी नगरी अनुसार गोर्वधन गिर्राज वास्तवीक परिक्रमा प्रातकाल मंगला दर्शन के बाद अमावस्य को आयोजन पूर्ण किया रूकमणी कृष्ण अपरहण कर ले गये और विधी विधान अनुसार विवाह सम्पन जैसी झाकियां के साथ भागवत कथा पर विराम लगा।
इस अवसर पर माली समाज के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी संजय गोयल ने बताया कि भागवत कथा में प्रति दिन माली समाज के सैकड़ों की तादात में महिलाओं व पुरषों ने भाग लिया साथ भागवत कथा प्रतिदिन नगर के गण मान्य श्रीनाथजी मंदिर के मुखिया जी इंद्र वर्धन जी गिरनारा ने भागवत कथा मे पधार कर सामूहिक आरती लाभ प्राप्त किया साथ ही नजर के गण मान्य समाज सेवी लोक प्राय पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राजसमंद जिला अध्यक्ष देवकीनन्दन जी गुर्जर उपखण्ड अधिकारी मदन मोहन जी शर्मा एवं नगर के बंजरग दल व विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पदाधिकारी ओर कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी और भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदिप जी काबरा एवं समसत कार्यकारणी पदा अधिकारीयो के साथ ही स्थानीय संघ संगठन मंच मोर्चा सहित राष्ट्रीय पार्टियों के स्थानीय पप्धाधिकारियो सहित कार्य करता मौजूद रहे। इस आयोजन कमेटी के माली समाज अध्यक्ष गोर्वधन सेनी घनश्याम देवडा मदन लाल भारत भूर्षण शेखर परसोत्तम जी शेष नारायण माली आशीष सेनी प्रेम जी श्याम सुन्दर जगदिश शम्भू माली जूगल किशोर मांगीलाल गोयल ने भागवत कथा के समारोह पूर्वक सम्पन्न करवाने में माली समाज के सभी महिलाओ, पुरषों युवाओं के सहयोग के लिए आभार जताया कथा मंच संचालन मीडीया प्रभारी संजय गोयल ने की।