के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर युवराज श्री विशाल बावा साहब ने किया जल कुंभ का दान
साथ ही युवराज श्री विशाल बावा ने श्री नवनीत प्रिया जी के निज मंदिर के नवीन रजत द्वार का पूजन किया गया साथ ही विशाल बावा साहब ने ने श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु को उष्ण काल की सेवा के अंतर्गत प्रभु श्रीनाथजी को प्रथम राजभोग के दर्शन में प्रभु के श्री हस्त,
श्री चरणों एवं श्री हृदय पर चंदन की गोली एवं विभिन्न आकार प्रकार के खस के पंखों का अधिवासन कर सुगंधित शीतल सेवा धराई! तत्पश्चात प्रभु के दूसरे राजभोग के दर्शन में श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु की आरती उतारी उतारने के बाद
लाडले लाल के निज मंदिर के नवीन रजत द्वारों का पूजन कर तत्पश्चात श्री महाप्रभुजी की बैठक में अक्षय तृतीया के पुण्य अवसर पर जल कुंभ, वस्त्र, फल, प्रसाद सामग्री आदि का दान किया ! साथ ही तिलकायत पुत्र युवराज विशाल बावा साहब को उत्थापन के दर्शन के समय मोती महल चौक में श्श्री महाप्रभुजी की बैठक में लगने वाले नक्काशीदार तिबारी के संगमरमर के खंभों का भी पूजन किया !
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, राजसमंद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, मंदिर मंडल के सीईओ श्री जितेंद्र ओझा, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत श्री के सचिव श्री लीलाधर पुरोहित,मंदिर मंडल के सदस्य श्री सुरेश संघवी, श्री समीर चौधरी, वैष्णव अंजन शाह,मंदिर के पंड्या जी परेश नागर, सहित सैकड़ों की तादात में वैष्णव जन मौजूद रहे।