के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वल्लभ कुल के युवराज गो.ची. 105 श्री विशाल बावा ने तिलकायत श्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से कनक कमल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे
सामाजिक एवं मानवीय संवेदनाओं से युक्त कार्यों के अंतर्गत जिसमें विशेष रूप से भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए सहज सरल रूप से दाना-पानी की व्यवस्था हो सके ऐसे कार्यक्रम के अंतर्गत “पंछी सेवा” अभियान के अंतर्गत श्री विशाल बावा ने अपने कर कमलों से मोती महल चौक में परिंदों के लिए परिंडो में जल भरकर इस अभियान का शुभारंभ किया! इस अवसर पर राजसमंद जिला कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना ने भी परिंडो में जल भरकर इस कार्यक्रम भाग लिया!इस अवसर पर अपने प्रेरणास्पद प्रवचन में उन्होंने पुष्टि सृष्टि के सभी वैष्णव जनों से ऐसे कल्याणकारी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया!
इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री के निजी सचिव लीला धर पुरोहित श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, राजसमंद जिला कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना, मंदिर मंडल के सदस्य श्री सुरेश संघवी, समीर चौधरी, मंदिर मंडल के सीईओ जितेंद्र ओझा, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, सहित सेवा वाले बृजवासी मौजूद थे।