के के ग्वाल नाथद्वारा
हमारा सामाजिक सुरक्षा मॉडल देश भर की सरकारों के लिए प्रेरणास्पद : विधायक सुदर्शन सिंह रावत
ब्लॉक भीम के बली जसाखेड़ा व ब्लॉक देवगढ़ के आंजना में विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने फीता काटकर महंगाई राहत कैंप का किया उद्घाटन
राजसमंद जिले के भीम मे गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर के तहत सोमवार को भीम उपखण्ड में प्रथम दिन बली जस्साखेड़ा व देवगढ़ उपखंड के आंजना में शिविर नीयत समय पर प्रारम्भ हुआ। शिविर के प्रारम्भ में सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान प्रारम्भ में सभी स्टॉल का एसडीओ राजावत ने अवलोकन किया। मौजूद कार्मिकों को त्वरित गति से पंजीकरण करने वरिष्ठ नागरिकों सहित वृद्ध महिलाओं आदि को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। एसडीओ ने सभी को पंजीकरण पश्चात प्राप्ति रसीद अनिवार्य रूप से दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एक हजार रूपए न्यूनतम पेंशन पांच सौ में घरेलू गैस सिलेण्डर सौ यूनिट प्रतिमाह बिजली अनुदान पच्चीस लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा दस लाख का दुर्घटना बीमा धरती पुत्रों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली चालीस हजार का कामधेनु पशु बीमा 125 दिन शहरी एवं ग्रामीण रोजगार आदि के पंजीयन किए गए।
साथ ही इस अवसर पर महंगाई से आम एवं आवाम को सहज मिले राहत मिले जिसको लेकर विधायक रावत ने एमआरसी शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रत्येक स्टॉल पर पंजीयन करवा रहे आमजन से तफसील से वार्ता की। इस दौरान विधायक रावत ने कई लोगो से लम्बी चर्चा कर सभी योजनाओं के बारे में बताया। कई ग्रामीण महिलाओं के उज्ज्वला योजना के घरेलू सिलेण्डर पांच सौ रूपए में स्वीकृत कराने एवं सौ यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री जैसे आमजन से जुड़ी योजनाओं को लेकर विधायक एवं सरकार का आभार जताया। विधायक रावत ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार चाहती है कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को आम एवं आवाम को महंगाई से राहत मिलनी चाहिए। रावत ने कहा की हमारी सरकार कि सामाजिक सुरक्षा योजनाएं ना सिर्फ माडल है बल्कि देश भर के अन्य राज्यों की सरकारों के लिए भी प्रेरणास्पद है। बुजुर्गो का सम्मान कोई गहलोत सरकार से सीखे। विधायक रावत ने उपखंड प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिसके निर्देशन में सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों की टीम अपने अपने विभागों से जुड़ी एमआरसी शिविर की जिम्मेदारियां सुनियोजित तरीके से निर्वहन कर रहे है। इस दौरान तहसीलदार पारस मल बुनकर बीडीओ कैलाश पचारिया सीओ राजेन्द्र सिंह एईएन पीएचईडी धन्ना लाल जाटोलिया डालवेंद्र सिंह जेईएन प्रहलाद पंडायत बलराम मीणा सरपंच निधि टांक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर आदि मौजूद थे ।
—