जिला कलक्टर व जिला बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष ने महंगाई राहत कैंपों का किया शुभारंभ

के के ग्वाल नाथद्वारा

नाथद्वारा न्यूज राजसमंद जिला मुख्यालय पर धरना राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गाँवो के संग अभियान का सोमवार को जिले भर में उत्साह के साथ आगाज हुआ।

इसी सिलसिले में राजसमंद नगर परिषद परिसर में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।


इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि आमजन एवं वंचित वर्गों को महंगाई से राहत प्रदान कराने के लिए 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आमजन पर महंगाई की मार नहीं पड़े यह सरकार की प्राथमिकता हैं।बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने आमजन से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इन महंगाई राहत कैंपों का लाभ उठाएं।

नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से वंचित ना रहे। इसी मंशा से महंगाई राहत कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार गाँव-गाँव और वार्ड-वार्ड तक पहुँच रही हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer