फुलेरा ( दामोदर कुमावत) प्रत्येक जरूरतमंद को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी, इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे यह वक्तव्य नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा ने आज प्रातः राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए कैंप की शुरुआत करते हुए कहा उन्होंने कहा कि कैंपों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन को मिलेगा जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी,
ईओ राकेश शर्मा ने कहा कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं एवं उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देखकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना है। राज्य सरकार की ओर से संचालित 10 कल्याण कारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंप में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गयाहै, कैंप में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का ध्येय है की प्रदेश का कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे, इसके लिए प्रतिदिन महंगाई राहत कैंप के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं में निशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे राज्य सरकार द्वारा कैंपों के आयोजनसे पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्थाई महंगाई राहत कैंप राजकीय कार्यालयो और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे वही नगरीय वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जाएगा इन कैंपों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर भी लगाए जाएंगे सोमवार को नगर पालिका द्वारा सांभर बाईपास रोड स्थित अंबेडकर भवन पर महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मैं पालिकाउपाध्यक्ष योगेश सैनी, वरिष्ठ पार्षद विद्यासागर शर्मा ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया शिविर में कस्बे के आम जनों ने बड़ी संख्या में और बड़े उत्साह से भाग लिया।
पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को महंगाई राहत कैंप में 1603 लोगों का पंजीयन हुआ जबकि कैंप के दौरान कई लोगों को पट्ठे भी जारी कर वितरण किए गए। जबकि निकटवर्ती ग्राम पंचायत काचरोदा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित महंगाई राहत शिविरमें उपखंड अधिकारी जयंत कुमार व तहसीलदार कृष्णा शर्मा की मौजूदगी में सभीविभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में महंगाई राहत कैंप का श्रीगणेश किया गया कैंप में ग्रामीण जनता ने उत्साहित होकरभाग लिया।
उपखंड अधिकारी जयंत कुमार ने बताया कि सांभर उपखंड में सांभर पंचायत समिति के6 मोबाइल महंगाई राहत आज के कैंप में 3138, पंचायत समिति रेनवाल में 1777, नगरपालिका फुलेरा पर 1603, नगर पालिका रेनवाल 962, सांभर नगरपालिका पर 788 तथा नरेना नगरपालिका पर 600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने को लेकर सोमवार से महंगाई राहत शिविर का श्रीगणेश कर पूरे राज्य मैं जरूरतमन्दो के लिए 10 कल्याणकारी राहत योजनाओं से राहत पहुंचाने की पहल की है जो राज्य की जनता के लिए एक नई सौगात है