[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। कस्बे के पुराना पुलिस थाना रोड़ पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय स्टाफ विद्यार्थियों बेजुबान परिंदा के लिए परिंडे लगाए गए। भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था शुरू की गई।
प्रधानाचार्य सपना चौधरी ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षित रहे तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित है पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही परिंदों के संरक्षण भीषण, गर्मी में पेयजल, दाना पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है। गर्मी के मौसम के साथ-साथ तपती धरती और गर्म हवाओं के लू की थपेड़ों में मानव के साथ पशु पक्षियों में प्यास बढ़ चली है।
प्रधानाचार्य प्रदीप भाटी भीषण गर्मी को देखते हुए अन्य जगहों पर भी ग्रामीण व भामाशाह के सहयोग से पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का आह्वान किया हिसार में खुशी फैलाने वाले इन पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करना हम सब का कर्तव्य है। जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि बच्चों में संस्कार रोपण करने एवं बड़ों द्वारा प्रकृति की सेवा करने के उद्देश्य से लोगों को अपने घर के आस-पास परिंडा एवं बना पात्र लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
विद्यालय परिसर मैं बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंदे भी लगाए गए साथ ही प्रतिदिन परिंदों में पानी डालने का भी संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य सपना चौधरी उप प्रधानाचार्य प्रदीप भाटी मनोहर सिंह,जयप्रकाश,प्रियदर्शी,सीमा देवी,अनुसूया स्काउट मास्टर इंद्रराज,सुनील शेट्टी,मांगीलाल, स्नेह शर्मा,जगदीशराम गोरा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।