[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा , ग्रामवासियों ने जगह जगह की पुष्प वर्षा

[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर आज कस्बे के रघुनाथ जी का मंदिर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई । जिसके तहत नगर के प्रमुख मार्गो से बैंड बाजों के साथ गुजरी।

भगवान परशुराम और भगवान श्रीराम के जयकारों से सहित वैदिक मंत्रों और भजनों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी । भगवान परशुराम की दिव्य सजीव झांकी के साथ शोभायात्रा पूरी रूप से धर्म को समर्पित रही । शोभायात्रा में रामचरित मानस की पूजा अर्चना करके समाज ने एक अ‘छा संदेश देने की कोशिश की ।

ग्रामवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । यात्रा में पुरुष श्वेत और महिला शक्ति चुनडी की साड़ी में नजर आई । पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र मैं नजर आए महिलाओं द्वारा शोभायात्रा में भजन पर नृत्य करते करते शोभायात्रा चारभुजा मंदिर होते हुए रघुनाथ जी के मंदिर पहुंची । शोभायात्रा में समस्त छ: न्यात समाज सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला मौजूद रही ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]