[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आयुर्वेद लघु पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का किया आयोजन

के के ग्वाल नाथद्वारा

नाथद्वारा आज मंगलवार को आरोग्य समिति के सहयोग से राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा परिसर में लघु पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर आयोजन किया गया।यह जानकारी शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने दी।उन्होने बताय कि शिविर का शुभारम्भ पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत के सानिध्य में दीप प्रज्जवलित कर के किया गया।

शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. गीताजंली के द्वारा वात रोग जैसे घुटनो का दर्द, गर्दन व कन्धे का दर्द, कमर दर्द रोग, पक्षाघात व अवसाद से संबंधित 64 रोगीयों की निःशुल्क जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवाईया वितरित की गयी। उनमें से 15 रोगियो का पचंकर्म चिकित्सा में जानु धारा, शिरोधारा, कटि बस्ति, ग्रीवा बस्ति, स्नेहन-स्वेदन एवं रक्तमोक्षण कर्म किया गया। शिविर में नर्सिंग स्टॅाफ छैल कंवर नर्स, जशोदा, मेघा, जितेन्द्र, दीपक, वैदेही माली, पारुल जी, मधु व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

–00–

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]